Haryana gk Quiz Part-1-हरियाणा ज्ञान प्र्श्नोतरी भाग -01 - India Gk Power Bank

Latest

Hello friends This blog is for all those friends who are preparing for HSSC and government jobs,for the preparation of any examination of HSSC and government jobs follow our blog hssc gk power you willl deffinately get some useful information,

Advertisement

BANNER 728X90

Wednesday 14 August 2019

Haryana gk Quiz Part-1-हरियाणा ज्ञान प्र्श्नोतरी भाग -01


प्र01. गोहाना  मे किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ?
ans .पृथ्वीराज चौहान
प्र02. हरियाणा सरकार में पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और संसदीय मामले मंत्रालय किसके पास है?
ans.श्री राम बिलास शर्मा के पास
प्र03. तीज का त्योहार किस महीने में आता है?
ans .सावन
प्र04. गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केंद्र हरियाणा में किस स्थान पर है?
ans .पिंजौर
प्र05. पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का संबंध है?
ans .नवाब ममंसूर अली
प्र06. कौन सा जिला सबसे आखिर में बना?
ans .चरखी दादरी
प्र07. बड्खल झील एक प्राकृतिक झील है , जो की हरियाणा राज्य के ___ में स्थित है?
ans .फरीदाबाद
प्र08. पश्चिमी यमुना नहर किस स्थान से यमुना नदी से निकलती है ?
ans .ताजेवाला (हथिनीकुंड बैराज)
प्र09. चीनी यात्री व्हेंसांग किस सम्राट के समय हरियाणा क्षेत्र में आया था ?
ans .हर्षवर्धन
प्र10. ताजेवाला नामक स्थान से हरियाणा की कौन सी नहर निकली गयी है?
ans .पश्चिमी - यमुना नहर
प्र11. बंदा बहादुर ने किस गुरु के कहने पर सन्यास छोडकर युद्ध किए? 
ans .गुरु गोविंद सिंह
प्र12. अकबर के समय रेवाड़ी के शासक कौन थे? 
ans .हेमचन्द्र
प्र13. कौन सा राजी हरियाणा के पूर्व में है? 
ans .उत्तर प्रदेश
प्र14. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है? 
ans .यादवेन्द्र गार्डन
प्र15. हरियाणा से राजी सभा में कितने सदस्य मनोनीत होते हैं ? 
ans .5
प्र16. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना किस स्थान पर हुई? 
ans .सोनीपत (कुंडली)
प्र17. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पानीपत से किस अभियान को शुरूआत की? 
ans .बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
प्र18. हरियाणा की लोकसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?
ans .10
प्र19. हरियाणा के प्रथम राजकवि कौन थे ? 
ans .उदयभान हंस
प्र20. राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन अनुसंधान संस्थान किस नगर में स्थित है? 
ans .करनाल
प्र21. गुड़गांव में नए ओद्योगिक नगर - क्षेत्र के अंतर्गत कितना क्षेत्रफल शामिल होगा?
ans-1500 एकड़
प्र22. हरियाणा के किस जिले में जनगणना -2011 के अनुसार महिला साक्षारता दर न्यूनतम है? 
ans .मेवात
प्र23. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर के विरुद्ध कौन लड़ा था? 
ans .इब्राहिम लोदी
प्र24. हरियाणा में कितने जिले है? 
ans .22 जिले
प्र25. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी? 
ans .बंसीलाल ने
प्र26. सिरसा की मंजियाना परियोजना किस मिशन के तहत आती है? 
ans .बागवानी
प्र27. HSIIDC के वर्तमान चेयरमैन कौन है? 
ans .राजेश खुल्लर
प्र28. सोनीपत जिले के खेड़ी गुज्जर गाँव मे कौन सा तीर्थ है? 
ans .सतकुंभा तीर्थ
प्र29. हिंदुस्तान मशीन टुल्ज़ (एचएमटी)लिमिटेड किस नगर में स्थित है? 
ans .पिंजौर
प्र30. बीर बारा बन वन्यजीव अभ्यारण किस जिले में है? 
ans .जींद
फोटो Click करें देखें

No comments: