General knowledge quiz part-1-सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-1 - India Gk Power Bank

Latest

Hello friends This blog is for all those friends who are preparing for HSSC and government jobs,for the preparation of any examination of HSSC and government jobs follow our blog hssc gk power you willl deffinately get some useful information,

Advertisement

BANNER 728X90

Tuesday 13 August 2019

General knowledge quiz part-1-सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-1

 सामान्य ज्ञान प्र्श्नोतरी भाग-1

Q.1- विश्व का सबसे वैज्ञानिक  धर्म कौनसा है?
Ans.- बौद्ध धर्म
Q.2- बौद्ध धर्म की शुरुआत किसने की  ?
Ans.- तथागत बुद्ध ने
Q.3- तथागत बुद्ध के माता-पिता का नाम क्या था  ?
ans.- महामाया और शुद्धोधन
Q.4- तथागत बुद्ध के बचपन का नाम क्या था  ?
ans.- सिद्धार्थ
Q.5.- सिद्धार्थ किस राज्य के राजकुमार थे  ?
ans.- कपिलवस्तु
Q.6.- सिद्धार्थ किस वंश से संबंधित थे  ?
ans.- शाक्य वंश
Q.7- तथागत बुद्ध का जन्म कब हुआ था  ?
ans.- 563 ई.पू.
Q.8- राजकुमार सिद्धार्थ का विवाह किससे हुआ  ?
ans.-यशोधरा से
Q.9- सिद्धार्थ-यशोधरा के पुत्र का नाम क्या था?
ans.-राहुल
Q.10- सिद्धार्थ द्वारा गृहत्याग का मूल कारण क्या था  ?
ans.- शाक्य-कोलिय(निषाद) वंश के बीच युद्ध को टालना
Q.11- सिद्धार्थ द्वारा गृह त्याग के समय आयु कितनी थी  ?
ans.- 29 वर्ष
Q.12.- सिद्धार्थ को राज्य सीमा से बाहर छोड़कर आने वाला नौकर का नाम क्या था  ?
ans.- छन्न
Q.13.- गृह त्याग के बाद सिद्धार्थ ने क्या निश्चय किया  ?
ans.- ज्ञान प्राप्ति का
Q.14- सिद्धार्थ ने ब्राह्मण सन्यासियों का साथ क्यों छोड़ दिया  ?
ans.- क्योंकि उनका ज्ञान अपूर्ण काल्पनिक था
Q.-15- सिद्धार्थ द्वार शरीर को अत्यधिक कष्ट का क्या परिणाम निकला  ?
ans.- शरीर बेहद कमजोर हो गया
Q.16- पाँच सन्यासियों के नाम, जो सिद्धार्थ से नाराज होकर चले गये  ?
ans.- कौंडनय, भदिय, वज्ज, अस्सजि, महानाम
Q.17- जीर्ण शरीर लिए सिद्धार्थ को भोजन किसने खिलाया  ?
ans.- सुजाता ने
Q.18- अंत में सिद्धार्थ को कहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ  ?
ans.- बोधि वृक्ष के नीचे
Q.19.- ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ क्या कहलाये  ?
ans.- बुद्ध
Q.20- बुद्ध का अर्थ क्या है  ?
ans.-राग,द्वेष,मोह से ऊपर उठा पूर्ण ज्ञानी पुरूष
Q.21. बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति का उद्देश्य क्या था ?
ans.- मनुष्य के दु:ख व अंधविश्वास दूर करना
Q.22. बुद्ध ने प्रथम उपदेश किसे दिया  ?
ans.- पाँच नाराज सन्यासियों को
Q.23- त्रिशरण क्या है?
ans.- मैं बुद्ध की शरण में जाता हूँ, मैं धम्म की शरण में जाता हूँ, मैं संघ की शरण में जाता हूँ।
Q.24. पंचशील क्या है?
ans.-प्राणी हिंसा न करना, चोरी न करना, व्यभिचार न करना, निंदा न करना, शराब व मादक पदार्थों का सेवन न करना।
Q.25. आष्टांगिक मार्ग क्या है  ?
ans.-सम्यक दृष्टि,सम्यक संकल्प,सम्यक वाणी,सम्यक कर्मान्त,सम्यक आजीविका, सम्यक व्यायाम,सम्यक स्मृति,सम्यक समाधि
Q.26- मगध के किस सम्राट ने बुद्ध के धम्म को स्वीकार किया  ?
ans.- बिम्बिसार
Q.27- भिक्षुणी संघ की प्रथम सदस्या कौन थी  ?
ans.- महाप्रजापति गौतमी
Q.-28- बुद्ध ने किस वर्ण के लोगों को दीक्षा दी  ?
ans.-बिना किसी भेदभाव के सभी को
Q.29. संघदान हेतु प्रसिद्ध व्यक्ति कौन था  ?
ans.- अनाथपिण्डक
Q.30- पारलौकिक तत्वों पर बुद्ध के क्या विचार थे?
ans.- आत्मा-परमात्मा,स्वर्ग-नरक को नहीं माना
 15 अगस्त 2019

No comments: