Q01. हरियाणा प्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है?
A) 40 सेंमी
B) 42 सेमी
C) 45 सेमी
D) 55 सेमी
Ans. 45 सेमी
Q02. हरियाणा में ‘नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट’ कहां स्थापित है?
A) सिरसा में
B) कुरुक्षेत्र में
C) करनाल में
D) जींद में
Ans. करनाल में
Q03. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का पुरुष-महिला लिंगानुपात क्या है?
A) 887
B) 885
C) 857
D) 877
Ans. 877
Q04. 1822 ई. में फतेह सिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
A) सगत सिंह
B) गुलाब सिंह
C) भाग सिंह
D) प्रताप सिंह
Ans. सगत सिंह
Q05. हरियाणा का स्थान जनसंख्या की दृष्टि से भारत में कौन-सा है?
A) 14 वाँ
B) 15 वाँ
C) 16 वाँ
D) 18 वाँ
Ans. 18 वाँ
Q06. अंतरिक्ष रानी’ (स्पेस क्वीन) और महान भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला’ हरियाणा के किस जिले से संबंधित है
A) पानीपत
B) करनाल
C) रेवाड़ी
D) अंबाला
Ans. करनाल
Q07. ‘मटिया किला’ कहां जाता है?
A) तरावड़ी का किला
B) सोहाना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला
Ans. पलवल का किला
Q08. पानीपत की तीसरी लड़ाई से संबंध स्थल है?
A) सलारगंज गेट
B) काबुली बाग
C) कोस मीनार
D) काला अम्ब
Ans. काला अम्ब
Q09. निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रूप से भाई-बहनों का उत्सव है?
A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सिली साते
Ans. सलोणी
Q10. बाबा शाह कलाम का प्रसिद्ध मजार कहा स्थित है?
A) गोहाना
B) कैथल
C) जींद
D) पानीपत
Ans. कैथल
Q11. गुडगाव में कुल कितनी प्रसिद्ध झीले हैं?
A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक
Ans. चार
Q12. चंडीगढ़ का रॉक गार्डन किसने बनाया?
A) बाबूचंद
B) नेकचंद
C) नेमचंद
D) नेकीराम
Ans. नेकचंद
Q13. हरियाणा का नगरीय साक्षर प्रतिशतता कितनी है?
A) 70.19
B) 74.12
C) 19.89
D) 85.12
Ans. 19.89
Q14. हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा न्यूनतम कितने कि.मी. दायरे में उपलब्ध कराई गई है?
A) 1,10 कि.मी.
B) 1.13 कि.मी.
C) 2,1 कि.मी.
D) 2.3 कि.मी.
Ans. 1.13 कि.मी.
Q15. हरियाणा में कितने उप-मंडल है
A) 47
B) 57
C) 67
D) 77
Ans. 47
Q16. मारकंडा का मेला किस स्थान पर लगता है
A) कुरुक्षेत्र
B) करनाल
C) पानीपत
D) जींद
Ans. कुरुक्षेत्र
Q17. रोहतक के बेरीगांव के रूढ़मल मंदिर के शिवालय कब पहली बार जीर्णोद्वार करवाया गया?
A) वर्ष 1946
B) वर्ष 1948
C) वर्ष 1951
D) वर्ष 1953
Ans. वर्ष 1953
Q18. ‘राजघाट गुरुद्वारा’ स्थित है?
A) अटेली
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) यमुनानगर
Ans. कुरुक्षेत्र
Q19. नरवाना तहसील हरियाणा के किस जिले में पडती है?
A) जींद
B) सिरसा
C) भिवानी
D) फतेहाबाद
Ans. जींद
Q20. एक कंपनी के रूप में हरियाणा पावन जेनरेशन कंप्रेशन लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992
Ans. वर्ष 1997
Q21. किस वर्ष राज्य के सभी 222 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को एडूसेट से जोड़ने का लक्ष्य था?
A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2006
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 2008
Ans. वर्ष 2006
Q22. हरियाणा की वह नदी कौन-सी है जो वर्तमान में समाचारों में है, क्योंकि मुंगलावाली गांव में इसका जलभूत मिला है?
A) घग्गर
B) मारकंडा
C) सतलुज
D) सरस्वती
Ans. सरस्वती
Q23. ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ के तहत क्या किया जा रहा है?
A) मछली पालन
B) हरा चारा उत्पादन
C) वृक्षारोपण
D) धान लगाना
Ans. वृक्षारोपण
Q24. हरियाणा के लगभग कितने प्रतिशत लोग कृषि करते हैं?
A) 50%
B) 80%
C) 65%
D) 90%
Ans. 80%
Q25. किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?
A) लवणता व क्षारीयता
B) मृदा आयरन
C) मृदा में नमी का अभाव
D) उपरोक्त सभी
Ans. मृदा में नमी का अभाव
Q26. सर्वाधिक हरियाणवी फिल्म को निर्देशित करने वाला निर्देशक कौन है?
A) देवी शंकर प्रभाकर
B) आनंद
C) अरविंद कुमार
D) जयंत प्रभाकर
Ans. जयंत प्रभाकर
Q27. पंडित रामकिशन व्यास एक प्रसिद्ध हस्ती है, यह किस क्षेत्र से है?
A) हरियाणवी स्वांग
B) हरियाणवी कला
C) हरियाणवी नृत्य
D) हरियाणवी शिल्प
Ans. हरियाणवी स्वांग
Q28. हरियाणा का सबसे अधिक भाग है?
A) मैदानी
B) दलदली
C) पहाड़ी
D) रेतीला
Ans. मैदानी
Q29. रेवाड़ी में किस स्थान पर स्लेट-पत्थर मिलता है?
A) कुंड नामक स्थान पर
B) बावल नामक स्थान पर
C) कुसल नामक स्थान पर
D) खोल नामक स्थान पर
Ans. कुंड नामक स्थान पर
Q30. चूने का पत्थर हरियाणा में किस जिले में बहुतायत में पाया जाता है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) फरीदाबाद
D) महेंद्रगढ़
Ans. महेंद्रगढ़
Q31. शिवालिक की पहाड़ियां हरियाणा के किस भाग में स्थित है?
A) उत्तर-पूर्वी
B) दक्षिण-पश्चिमी
C) उत्तर-पश्चिमी
D) दक्षिण-पूर्वी
Ans. उत्तर-पश्चिमी
![]() |
फोटो क्लिक करें देखें |
No comments:
Post a Comment