General gk quiz part-03-सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-03 - India Gk Power Bank

Latest

Hello friends This blog is for all those friends who are preparing for HSSC and government jobs,for the preparation of any examination of HSSC and government jobs follow our blog hssc gk power you willl deffinately get some useful information,

Advertisement

BANNER 728X90

Monday 19 August 2019

General gk quiz part-03-सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-03


प्र61.- भीमा कोरेगाँव युद्ध कब हुआ  ?
ans.- 1 जनवरी, 1818 को
प्र62.- भीमा कोरेगाँव युद्ध किन-किन के मध्य हुआ?
ans.- पेशवा(ब्राह्मण) और महार बटालियन के मध्य
प्र63.- भीमा कोरेगाँव युद्ध में विजयी कौन हुआ?
ans.महार बटालियन
प्र64.- पेशवा के 25000 सैनिकों के मुकाबले कितने महार सैनिक लड़े?
ans.-500
 प्र65.- डॉ अाम्बेडकर का जन्म कब हुआ था  ?
ans- 14 अप्रैल 1891
प्र66.- डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था  ?
ans- मध्य प्रदेश में  इंदौर की महू छावनी में
प्र67.- डॉ.अाम्बेडकर के पिता का नाम क्या था  ?
ans- रामजी  सकपाल 
प्र68.- डॉ. आम्बेडकर की माता का नाम क्या था  ?
ans- भीमा बाई
प्र69.- डॉ. आम्बेडकर के पिता का क्या करते थे  ?
ans- सेना में सूबेदार 
प्र70.- डॉ. अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था  ?
ans-1896
प्र71.- डॉ. अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी  ?
ans- 5 वर्ष
प्र72.- डॉ. अम्बेडकर किस जाति से थे  ?
ans- महार जाति
प्र73.- महार जाति को कैसा माना जाता था  ?
ans- अछूत (निम्न वर्ग )
प्र74.- डॉ अम्बेडकर को स्कूल में कहां बैठाया जाता था?
ans- कक्षा के बाहर
प्र75.- डॉ.अम्बेडकर को स्कूल में पानी कैसे पिलाया जाता था ?
ans- ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों पर डालता था
प्र76.- डॉ.आंबेडकर का विवाह कब और किस से हुआ  ?
ans- 1906 में रमाबाई से
प्र77.- डॉ.आंबेडकर ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की  ?
ans- 1907 में
प्र78.- भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाला पहला अस्पृश्य छात्र कौन था?
ans- डॉ.आंबेडकर
प्र79.- महाराजा गायकवाड़  ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?
ans- कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा
प्र80.- डॉ.आंबेडकर अमेरिका कब गये  ?
ans- 1913
प्र81.- बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए  ?
ans- 11 नवंबर 1917 को लंदन में
प्र82.- बड़ौदा के महाराजा ने डॉ. आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा? 
ans- सैन्य सचिव पद पर
प्र83.- छात्रवृति के बदले डॉ.आंबेडकर ने बड़ौदा नरेश की सेवा का अनुबंध कितने वर्ष का किया था?
ans- 10 वर्ष का
प्र84.- डॉ.आंबेडकर ने कितने दिन नौकरी की?
ans-मात्र 11 दिन
प्र85.- बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?
ans- जातीय भेदभाव से परेशान होकर
प्र86.- बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?
ans- पारसी सराय में
प्र87.- नौकरी छोड़ डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?
ans- जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त न कर दूं, चैन से नहीं बैठूंगा
प्र88.- डॉ. अंबेडकर ने 1920 में कौन सी पत्रिका निकाली?
ans- मूक नायक
प्र89.- बाबासाहेब वकील कब बने?
ans- 1923 में
प्र90.- डॉ.अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की ?
ans- मुंबई हाई कोर्ट से

No comments: