प्र61.- भीमा कोरेगाँव युद्ध कब हुआ ?
ans.- 1 जनवरी, 1818 को
प्र62.- भीमा कोरेगाँव युद्ध किन-किन के मध्य हुआ?
ans.- पेशवा(ब्राह्मण) और महार बटालियन के मध्य
प्र63.- भीमा कोरेगाँव युद्ध में विजयी कौन हुआ?
ans.महार बटालियन
प्र64.- पेशवा के 25000 सैनिकों के मुकाबले कितने महार सैनिक लड़े?
ans.-500
प्र65.- डॉ अाम्बेडकर का जन्म कब हुआ था ?
ans- 14 अप्रैल 1891
प्र66.- डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?
ans- मध्य प्रदेश में इंदौर की महू छावनी में
प्र67.- डॉ.अाम्बेडकर के पिता का नाम क्या था ?
ans- रामजी सकपाल
प्र68.- डॉ. आम्बेडकर की माता का नाम क्या था ?
ans- भीमा बाई
प्र69.- डॉ. आम्बेडकर के पिता का क्या करते थे ?
ans- सेना में सूबेदार
प्र70.- डॉ. अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था ?
ans-1896
प्र71.- डॉ. अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?
ans- 5 वर्ष
प्र72.- डॉ. अम्बेडकर किस जाति से थे ?
ans- महार जाति
प्र73.- महार जाति को कैसा माना जाता था ?
ans- अछूत (निम्न वर्ग )
प्र74.- डॉ अम्बेडकर को स्कूल में कहां बैठाया जाता था?
ans- कक्षा के बाहर
प्र75.- डॉ.अम्बेडकर को स्कूल में पानी कैसे पिलाया जाता था ?
ans- ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों पर डालता था
प्र76.- डॉ.आंबेडकर का विवाह कब और किस से हुआ ?
ans- 1906 में रमाबाई से
प्र77.- डॉ.आंबेडकर ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की ?
ans- 1907 में
प्र78.- भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाला पहला अस्पृश्य छात्र कौन था?
ans- डॉ.आंबेडकर
प्र79.- महाराजा गायकवाड़ ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?
ans- कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा
प्र80.- डॉ.आंबेडकर अमेरिका कब गये ?
ans- 1913
प्र81.- बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए ?
ans- 11 नवंबर 1917 को लंदन में
प्र82.- बड़ौदा के महाराजा ने डॉ. आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?
ans- सैन्य सचिव पद पर
प्र83.- छात्रवृति के बदले डॉ.आंबेडकर ने बड़ौदा नरेश की सेवा का अनुबंध कितने वर्ष का किया था?
ans- 10 वर्ष का
प्र84.- डॉ.आंबेडकर ने कितने दिन नौकरी की?
ans-मात्र 11 दिन
प्र85.- बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?
ans- जातीय भेदभाव से परेशान होकर
प्र86.- बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?
ans- पारसी सराय में
प्र87.- नौकरी छोड़ डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?
ans- जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त न कर दूं, चैन से नहीं बैठूंगा
प्र88.- डॉ. अंबेडकर ने 1920 में कौन सी पत्रिका निकाली?
ans- मूक नायक
प्र89.- बाबासाहेब वकील कब बने?
ans- 1923 में
प्र90.- डॉ.अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की ?
ans- मुंबई हाई कोर्ट से
No comments:
Post a Comment